जिले में 11948 लोगों का हुआ कोविड टीकाकरण

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जिले में कोविड के खिलाफ दूसरे चरण का टीकाकरण जारी है। जिले में अब तक 17726 लोगो को पंजीकृत किया गया जिनमे से 11,948 लोगो को टीका लगाया जा चुका है।
राज्य सरकार के आदेशानुसार जिले में 16 जनवरी से टीकाकरण का कार्य आरंभ हुआ। जिसमें पहले स्वास्थ्यकर्मियों को चिह्नित कर उनका वैक्सीनशन किया गया। इसमे कुल 8749 लोगो का पंजीकरण किया गया और 5649 को टीका लगाया गया। इसके बाद दूसरे चरण में फ्रंट लाइन कर्मचारियों को टीके लगाए गए। इसमे कुल 8977 लोगो का पंजीकरण हुआ और 6,299 लोगो का टीकाकरण किया गया। जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र मालिक ने बताया कि कुछ लोगों ने किसी बीमारी के ग्रस्त होने अथवा जिले में अनुपस्थित होने के कारण टीकाकरण नहीं कराया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीकाकरण प्रक्रिया 28 दिन की है जिसे दो चरणों मे पूरा किया जायेगा। पहले चरण की सफलता के बाद दूसरे चरण में भी 1265 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। मलिक ने बताया कि दूसरे चरण का टीकाकरण पूर्ण होने के बाद पचास वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को ये टीका निशुल्क लगाया जाएगा। हालाकि आम जनता के लिए अभी टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है पर जल्द ही लोगों के लिए चरण शुरू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *