व्यापार मंडल चुनावी सरगर्मियां तेज, 12 प्रत्याशियों में से 6 ने लिया नाम वापस 

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। उद्योग व्यापार मंडल चुनावों के मद्देनजर 12 दावेदारों में से 6 दावेदारों के अपने नाम वापस लिए जाने के बावजूद अब अध्यक्ष पद पर 2, महामंत्री पद पर 2 एवं कोषाध्यक्ष पद पर 2 उम्मीदवारों ने पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक दी है।

गौरतलब है कि उद्योग व्यापार मंडल चुनावों को लेकर श्री पुरातन शिव मंदिर स्थित कार्यालय पर व्यापार मंडल चुनाव प्रक्रिया के चलते 3 पदों के लिए 12 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिनमें से 6 लोगों द्वारा अपने नाम वापस लेने के बाद बाकी बचे 6 उम्मीदवार मैदान में रह गए। आपको बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए 7 व्यापारियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे जिसमें से 5 अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए आप अध्यक्ष पद के लिए मैदान में सिर्फ दीपक बेहड़ व पंकज सेतिया हैं महामंत्री पद के लिए 3 व्यापारियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे जिसमें एक ने अपना नाम वापस ले लिया अब महामंत्री पद पर भी दो संदीप चावला एवं विगत 9 वर्षों से नगर के उद्योग व्यापार मंडल मैं महामंत्री पद पर काबिज रहे मनीष फुटेला उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पर दो व्यापारियों गौरव भुड्डी एवं राहुल अनेजा ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। यह दोनों ही चुनावी मैदान में बने हुए हैं। बता दें कि अध्यक्ष पद के उम्मीदवार पंकज सेतिया एवं महामंत्री पद के उम्मीदवार मनीष फुटेला जो कि पिछले 9 वर्षों से उद्योग व्यापार मंडल गदरपुर इकाई पर काबिज थे। लेकिन चुनावी शंखनाद के बाद नगर के युवा व्यापारियों के चेहरे सामने आने पर पूर्व पदों पर काबिज पदाधिकारियों के माथे पर बल पड़ गए हैं जबकि अध्यक्ष पद के लिए नए चेहरे के रूप में दीपक बेहड़ महामंत्री के रूप में संदीप चावला जो कि ब्लड मैन के नाम से विख्यात हैं और कोषाध्यक्ष पद के लिए राहुल अनेजा व गौरव भुड्डी के चुनाव में उतरने पर इनके प्रतिद्वंदीयों में खलबली मची हुई है। अध्यक्ष पद पर दीपक बेहड़ जोकि अपनी सादगी विनम्र स्वभाव एवं मिलनसार व्यक्तित्व एवं धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के कारण व्यापारियों की पहली पसंद के रूप में चर्चाओं में बने हुए हैं। लेकिन पिछले 9 वर्षों से अध्यक्ष पद पर पंकज सेतिया का राज होने से दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। महामंत्री पद पर ब्लड मैन संदीप चावला एवं मनीष फुटेला मैदान में है। कोषाध्यक्ष पद पर राहुल अनेजा वाह गौरव भुड्डी चुनावी मैदान में है। अब देखना यह है कि तीनों पदों के उम्मीदवारों मैं से नगर के व्यापारी पुराने चेहरों को पसंद करते हैं या बदलाव चाहते हुए नए चेहरों को पसंद करेंगे यह तो आने वाला समय ही तय करेगा। सभी छह उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार प्रसार में जोरों शोरों के साथ जुड़ गए हैं। क्योंकि 2 मार्च को व्यापार मंडल चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *