भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। नगर निगम की टीम ने श्री अग्रवाल धर्मशाला का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। निगम की जेसीबी ने धर्मशाला का मुख्य द्वार व अन्य अतिक्रमण गिरा दिया। ज्ञात हो कि तीन वर्ष पूर्व नगर में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी थी। उस दौरान हालाँकि अधिकांश अतिक्रमण हटा दिए गये थे मगर धार्मिक स्थलों को छोड़ दिया गया था।
इस बारे में मेयर रामपाल का कहना है कि हाईकोर्ट का आदेश था कि शहर में जो भी बचे हुए चिन्हित अतिक्रमण है उन्हें ध्वस्त किया जाए। कुछ महीने पूर्व हाई कोर्ट ने इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी और मुख्य नगर आयुक्त को अवमानना का नोटिस जारी किया था। इस कारण यह कार्रवाई की गई है ।उन्होंने बताया हाई कोर्ट में दाखिल याचिका पर आये निर्णय के अनुसार शहर के लगभग सात-आठ अतिक्रमण ध्वस्त किए जाने शेष हैं ।इसके अलावा अन्य कई जगह हैं जिसमें शहर के अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए याचिकाएं दायर की गई हैं। मेयर रामपाल ने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी और शहर में कहीं पर भी अतिक्रमण होगा उसे ध्वस्त कर दिया जाएगा।