भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। जनपद के हज़ारों व्यापारियों की राज्य कर विभाग के द्वारा एकपक्षीय सुनवाई अधिकारी का रुद्रपुर से हल्द्वानी स्थानांतरण किये जाने व तहसील के कर्मचारियों द्वारा आर्थिक वसूली के लिए दुकानों को सीज किये जाने से गुस्साए व्यापारी अब आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हो गये हैं। गुरुवार को अपराह्न 12 बजे गुरुद्वारा गोल मार्किट मे राज्य कर विभाग का पुतला दहन किया जायेगा। इसके बाद आन्दोलन की अग्रिम रणनीति बनायी जायेगी।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा ने बताया कि राज्य कर विभाग द्वारा व्यापारियों के खिलाफ एक तरफा कार्यवाही की सुनवाई रुद्रपुर मे अपीलीय अधिकारी से की जाती थी। मगर बीते कुछ माह से जनपद के व्यापारियों की सुनवाई हल्द्वानी मे हो रही है। जिससे व्यापारियों का अत्यधिक समय व धन व्यय हो रहा हैं।
साथ ही जुनेजा ने बताया कि बीते दिनों राज्य कर विभाग के द्वारा व्यापारियों को बिना नोटिस भेजे रुद्रपुर के एक हज़ार से ज्यादा व्यापारियों के खिलाफ आर्थिक रिकवरी के लिए नोटिस तहसील मे भेज दिये गए है। तहसील के कर्मचारी भी तानाशाही दिखाते हुए व्यापारियों की दुकानें सीज कर रहे है। व्यापारी राज्य कर विभाग की कार्यशैली से बेहद त्रस्त हो गया है ऐसे में अब विभाग के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा और सबसे पहले विभाग का पुतला फूँका जायेगा।