भाजपा सरकार के 4 साल राज्य हुआ बदहाल : जगदीश तनेजा 

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर।महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि राज्य की भजपा सरकार के 4 साल निराशाजनक रहे हैं  राज्य की जनता ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व भारतीय जनता पार्टी के राज्य सरकार के तमाम लोकलुभावन वादों के आश्वासनों के झांसे में आकर उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत देते हुए 57 विधायक दिए लेकिन राज्य की भाजपा सरकार ने 4 साल में जनता को किए लोकलुभावन वादों में से कोई भी वादा पूरा नहीं किया आज राज्य में बेरोजगारी दर 26% तक पहुंच गई है जो देश में सर्वाधिक है और बेरोजगार आज दर-दर की ठोकरें खा रहा है अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहा है लेकिन राज्य की सरकार और केंद्र की भाजपा सरकार आंखें मूंदकर बैठी है राज्य में पहली बार 17 किसानों ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली जबकि प्रधानमंत्री जी ने चुनाव में घोषणा की थी कि डबल इंजन की सरकार आने पर कर्ज माफ किया जाएगा जो आज तक नहीं हो पाया अपने वादों में राज्य सरकार ने लोकायुक्त की नियुक्ति 100 दिन में करने का वादा किया था लेकिन पूरे 4 साल गुजर जाने के बाद भी लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो पाई जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए ही ऐसा किया गया राज्य में अवैध खनन अवैध शराब का धंधा खुलेआम हो रहा है और अपराधी बेखौफ खुलेआम घूम रहे हैं राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध में हिंसा के मामले चरम पर हैं यहां तक कि भाजपा के एक विधायक व एक संगठन के नेता पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोप लगे लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तनेजा ने कहा कि राज्य में विकास का पहिया पूरी तरह से ठप हो चुका है महंगाई चरम सीमा पर है सरकारी कर्मचारी आए दिन अपनी जायज मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे हैं राज्य की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है राजकोषीय घाटा 14% व कर्ज 50000 करोड़ से ज्यादा हो चुका है अनेक विभागों में वेतन के लाले पड़े हुए हैं लेकिन राज्य सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं जर्जर हो चुकी हैं पहली बार राज्य में ऐसा हुआ है कि महिलाओं के ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल व लाठीचार्ज किया जा रहा है राज्य में करोना काल में 1700 से अधिक लोगों की मौत और 100000 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं लेकिन राज्य सरकार द्वारा नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई सहायता प्रदान नहीं की राज्य में पीडीएस प्रणाली ध्वस्त हो चुकी है राशन में चीनी व मिट्टी का तेल बंद कर दिया है महंगाई से आम आदमी त्रस्त हो चुका है पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन सरकार के कानों तक जूं नहीं रेंग रही ऐसी सरकार को बने रहने का कोई अधिकार नहीं है सिर्फ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से सरकार की छवि सही नहीं हो सकती आज युवा,बेरोजगार किसान, व्यापारी हर व्यक्ति इस भाजपा की सरकार से त्रस्त हो चुका है और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प ले चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *