कोरोना के कहर ने ली वृद्ध की जान

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।जनपद में कोरोनावायरस लगातार बढ़ता जा रहा है ।प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग पूरी सावधानी नहीं बरत रहे। ऐसे में आए दिन जनपद उधम सिंह नगर ही नहीं बल्कि रुद्रपुर में भी कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गत दिवस एक वृद्ध में कोरोना के लक्षण पाए गए थे। उनके परिजन विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए गए थे, लेकिन आज सुबह वृद्ध ने दम तोड़ दिया ।जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कोरोनावायरस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक समीपवर्ती गांव 73 वर्षीय एक वृद्ध में 11 अप्रैल को कोरोना के लक्षण पाए गए थे और उनके परिजन उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत में सुधार ना होने पर उन्हें बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल भर्ती कराया गया। वहां भी उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसके परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर ले आए जहां आज वृद्ध की मौत हो गई। उनकी मौत से समूचे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। गौरतलब है कि द्वितीय चरण के कोरोनावायरस लगातार बढ़ते जा रहे हैं ऐसा कोई भी इलाका नहीं बचा कि जहां कोरोना ने अपनी दस्तक नही दी। ऐसे में लोगों में खौफ और भय का माहौल है, और लोग कोरोनावायरस के बचाव के लिए तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। गत दिवस तक जनपद उधम सिंह नगर में कोरोना के 367 और रुद्रपुर में 62 मरीज पाए गए थे। ऐसे में जल्द ही लोगों ने अतिरिक्त सावधानी नहीं बरती तो यह कोरोना महामारी विस्फोटक रूप ले लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *