भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा ने जिलाधिकारी से अस्थायी तौर पर कुछ समय के लिए मेडिकल ऑक्सीजन सप्लाई के आदेश पारित करने का अनुरोध किया है।
कोरोना की भयंकर महामारी को देखते हुए हिमांशु गाबा ने जिलाधिकारी से जिले में ऑक्सीजन की कामर्शियल सप्लाई रोकर उसे कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर मेडिकल सप्लाई करने के आदेश जारी करने की मांग की है। गाबा ने कहा कि इससे जिले में ऑक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सकेगा। वही उन्होंने ऑक्सीजन की कीमत भी तय करने को कहा है। जिससे इसकी कालाबाजारी व अवैध वसूली पर रोक लग सके। वही उन्होंने दवाओं की किल्लत को देखते हुए रेमडीसीवीर इंजेक्शन को जिला चिकित्सा अधिकारी की देखरेख में ऑनलाइन व ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन कर सीधे मरीज तक पहुचाने की व्यवस्था किये जाने का सुझाव भी दिया। जिससे कोविड मरीज को इंजेक्शन आसानी से उपलब्ध हो सके। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक प्राइवेट अस्पतालों को कोविड के इलाज के लिए अधिकृत किये जाने की भी मांग की। जिससे बेड की उपलब्धता बनी रहे।