भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर । मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में व्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार मिलने पर माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड द्वारा गठित की गई जिला निगरानी समिति के सदस्यों ने आज पूर्वान्ह 11 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जानकारी लेने का प्रयास किया तो दो घन्टा धूप में खडे रहने के बावजूद कोई स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी नहीं आया,हाँ मीडिया वाले जरूर पहुँच गए । ज्ञातव्य है कि मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर में बनाए गए कोविड सेंटर में व्याप्त अव्यवस्थाओं व लापरवाही के समाचार मीडिया में रोज प्रसारित हो रहे हैं इनका संज्ञान लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड द्वारा गठित जिला निगरानी समिति के सदस्यों सिविल जज प्रवर खंड/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला बार एसोसिएशन उधमसिंहनगर के अध्यक्ष दिवाकर पांडे आज पूर्वान्ह 11 बजे मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड के गेट पर पहुँचे और वहाँ पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी को अपने बारे में बताया कि वे लोग माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल उत्तराखंड के आदेश पर जानकारियां प्राप्त करने तथा अपना सुझाव देने के लिए प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों से मिलने के लिए आए हैं उन्हें बुला दें या हमें उनसे मिलवा दें। स्वास्थ्यकर्मी समिति के दोनों सदस्यों की बातों को सुनकर अंदर चला गया लेकिन बाहर लौटकर नहीं आया। दोनों सदस्य 1 बजे तक धूप में टहलते रहे लेकिन वहाँ पर कोई भी डॉक्टर उनसे मिलने नहीं आया और न ही उनको अपने कार्यालय में बुलवाया। इधर मीडिया के लोग वहाँ पहुँचे तो दोनों सदस्यों ने अपने आगमन के बारे में उनको बताया तो एक मीडियाकर्मी ने एसीएमओ डॉक्टर अविनाश खन्ना को फ़ोन किया तो उन्होंने बताया कि वह एक आवश्यक बैठक में हैं,वह बैठक छोड़कर आ रहे हैं ,साथ ही उन्होंने तुरंत सीएमओ डॉक्टर देवेन्द्र सिंह पंचपाल को इसकी जानकारी दी। और कुछ ही पलों में दोनों आला अधिकारी मौक़े पर पहुँच गए । समिति के दोनों सदस्यों ने सीएमओ व एसीएमओ से कहा कि लोग जानकारी ना मिलने के कारण अत्यधिक परेशान है और यहाँ हंगामा काट रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है । सदस्यों ने कहा कि यहाँ पर हेल्थ डेस्क बनायी जाए जहां एक रजिस्टर रखा जाए जिसमें आने वाले मरीज़ों का पूर्ण विवरण अंकित किया जाए साथ ही सुझाव दिया कि स्वास्थ्य विभाग एक ज़िम्मेदार कर्मचारी को कोरोना से संबंधित बुलेटिन जारी करने के लिए तैनात करें और जो सुबह व शाम दोनों समय मरीज़ों के तीमारदार जोकि बाहर परेशान हालत में खड़े हैं उनको मरीज़ व उसकी स्थिति के बारे में पूर्ण जानकारी दें साथ ही सुझाव दिया कि मरीज़ों की सूची व उनके ऑक्सीजन लेवल भर्ती की तारीख़ और वर्तमान स्थिति के बारे में पूर्ण जानकारी दी जाये।जिला निगरानी समिति के दोनों सदस्यों को सीएमओ डी.एस.पंचपाल ने आश्वस्त किया कि वह समिति के सुझावों पर तत्काल कार्रवाई करेंगे।