वार्ड नं-37, रविन्द्र नगर, के जूनियर हाईस्कूल में लगा टीकाकरण कैंप। साथ मे आयुष किट का भी वितरण किया गया।

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी भारत भूषण चुघ ने वार्ड नं37, रविन्द्र नगर में आयोजित टीकाकरण कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि कैंप में 45 वर्ष आयु से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने सोसाइटी निवासी 45 वर्ष आयु से अधिक सभी लोगों से अनिवार्य रूप से वैक्सीन टीका लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना महामारी पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए दिन-रात कार्य कर रहे हैं। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से प्रभावित रोगियों को हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही प्रत्येक शहर एवं ग्रामीण में टीकाकरण एवं कोविड-19 टेस्टिंग शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री चुघ ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे इन कार्यों का सभी को लाभ लेना चाहिए ताकि देश से कोरोना वायरस को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को कोविड-19 गाइडलाइन का भी पालन करना होगा। कैंप में दर्जनों लोगों का टीकाकरण किया गया। श्री चुघ ने आज कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु आम जनता को आयुष किट भी वितरित किये। आयुष किट की योजनाओं से आम जनता को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है जिसके लिये श्री चुघ ने मा0 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावतजी व आयुषमंत्री मॉ हरक सिंह रावत जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आम जनता को भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र में कोई परिवार किसी भी प्रकार से संकट में हो तो वह हर क्षण उसके साथ खड़े हैं और ऐसे हर जरुतमन्दों की हर सम्भव मदद की जाएगी।
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता के के दास, पार्षद बब्लू सागर, राधा रानी, अशोक मल्लिक, रंजन विश्वास, विनोदिनी, राम प्रसाद, संध्या राय, सुनील राय, खितिश राय, गीता सरकार, विद्युत बाला, सुधा पाठक एवं मालती सरकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *