मटकोटा बिजलीघर में लोगों का हंगामा

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। बिजली कर्मियों की हड़ताल के चलते आवास विकास क्षेत्र में सात घण्टे से विद्युतापूर्ति बाधित होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। दर्जनों की संख्या में कालोनीवासियों ने मटकोटा बिजलीघर पहुंच जमकर हंगामा काटा। इस दौरान बिजलीघर के कर्मचारी मौके से निकल लिए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम विशाल मिश्रा व सीओ अमित कुमार गुस्साए लोगों को शांत करने का प्रयास करते रहे। वही विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे

ज्ञात हो कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य भर के बिजलीकर्मियों ने आज से प्रदेशव्यापी हड़ताल का एलान किया। इसी बीच लगभग 2 बजे आवास विकास क्षेत्र की बिजली गुल हो गयी। लोगों ने कुछ घण्टे इंतजार किया और शाम को देहरादून से सूचना आयी कि ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत से वार्ता के बाद बिजलीकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। इस पर आवास विकास की पचास हजार से भी ज्यादा आबादी ने राहत की सांस ली। दो घण्टे बाद बिजली की सप्लाई के बाबत फोन करने पर स्थानीय कर्मचारियों ने कहा कि कोई फॉल्ट हुआ है जिसे जल्द दुरुस्त कर लिया जाएगा। मगर नौ बजे तक भी आपूर्ति सुचारू न होने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में दर्जनों लोग बिजलीघर जा धमके। यहां उन्हें ताला लगा मिला और यहां मौजूद कुछ कर्मचारी भी भीड़ का गुस्सा देख मौके से खिसक गये। गुस्साई भीड़ ने नैनीताल राजमार्ग पर जाम लगाने का एलान कर दिया। सूचना पर एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया और साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से संपर्क स्थापित करने की कोशिश की। लेकिन बिजली विभाग के लोगों ने अपने फ़ोन बन्द कर लिए। समाचार लिखे जाने तक बिजलीघर में हंगामा जारी था और दोनों अधिकारी विद्युतापूर्ति सुचारू करवाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे थे। वही सभी के प्रयासों से आखिरकार बिजली सुचारू हो गईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *