स्कूलों को खोलने के लिए जल्द बनाई जाएगी गाइडलाइन

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर | कोरोना की दूसरी लहर के बाद एक बार फिर स्कूलों को खोलने के निर्देश दे दिए गए है | जिसमे कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों को पढ़ाया जायेगा | स्कूल खोलने से पहले प्रशासन को कोरोना की तीसरी लहर के एहतियातन गाइडलाइन का पालन करवाना बहद आयश्यक है | जिसके चलते सभी स्कूलों के लिए जल्द ही कोरोना गाइडलाइन जारी की जाएगी |
हाल ही राज्य सरकार द्वारा 1 अगस्त से कक्षा 6 से 12 वी तक की कक्षाओं को खोलने के निर्देश दिए गए है | मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्या ने बताया कि शासन के निर्देशों का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया की जायेगी | उन्होंने बताया कि स्कूलों को खोलने के लिए जरूरी गाइडलाइन भी शासन द्वारा जल्द ही दी जाएगी | उन्होंने कहा कि कोरोना को नियंत्रण करने के लिए विद्यालय प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक होगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *