स्वरोजगार योजना के अंतर्गत हुए साक्षात्कार

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम-स्टे) योजना के अन्तर्गत आवेदन करने वाले 13 अभ्यर्थियों का विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा साक्षात्कार लिया गया। भटगई ने साक्षात्कार के दौरानअभ्यर्थियों से कहा कि जिस योजना हेतु ऋण लिया जा उसे उसी योजना में व्यय करते हुए अपना रोजगार स्थापित करें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि योजना के अन्तर्गत पात्र व जरूरतमंद लोगों को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी पीके गौतम ने बताया कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अन्तर्गत 09, गैर वाहन मद में 04, होम-स्टे मद में 04 कुल 17 व्यक्तियों द्वारा आवेदन किया था, जिसमे से कुल 13 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुये। इस दौरान लीड बैंक अधिकारी केडी नौटियाल, महाप्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा, डीडीएम नाबार्ड राजीव प्रियदर्शी, एआरटीओ वीके सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी बीसी त्रिवेदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *