विधायक ठुकराल ने की नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने की मांग 

भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर।  विधानसभा के मानसून सत्र से पहले विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर रुद्रपुर के हजारों परिवारों को मालिकाना हक दिए जाने हेतु वार्ता की एवं ज्ञापन सौंपा l इस दौरान विधायक ठुकराल ने सीएम धामी का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत भी किया।

विधायक ठुकराल ने सीएम से मलिन बस्तियों और नजूल भूमि पर बसे निर्बल वर्ग के लोगों को मालिकाना हक देने की मांग की। ज्ञापन में विधायक ने कहा कि वर्तमान में कोई नजूल नीति प्रभावी न होने के कारण मलिन बस्तियों में और नजूल भूमि में काबिज हजारों निर्बल आय वर्ग के परिवारों को मालिकाना हक प्राप्त नहीं हो पा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2020 तक समस्त परिवारों को पक्का आवास दिये जाने का लक्ष्य रखा है परंतु रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में आज भी सैकड़ों परिवारों को मात्र इस आधार पर कि उनके पास भूमि का मालिकाना हक नहीं है। इसलिए उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में नजूल नीति से सम्बंधित प्रकरण उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उक्त परिवारों में उजड़ने का भय बना हुआ है। विधायक ठुकराल ने सीएम से तत्काल प्रभावी नजूल नीति प्रख्यापित करने और निर्बल वर्ग के नजूल भूमि पर काबिज लोगों तथा मलिन बस्स्तियों में निवासरत परिवारों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने के लिए नजूल भूमि प्रख्यापित करने की मांग की। मुख्यमंत्री धामी ने आश्वस्त किया कि नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिए जाने हेतु वह गंभीर है और जो भी हो सकता होगा सरकार करेगी। धामी ने क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *