भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। बस टर्मिनल की आड़ मे अतिक्रमण की परिधि के बाहर वर्षो से व्यापार कर रहे 70 दुकानदारों को तीन दिन के भीतर दुकाने खाली करने का नगर निगम के द्वारा नोटिस बाटे जाने पर व्यापार मंडल के कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी की व्यापारी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा यदि प्रशासन/नगर निगम ने दुकानदारों को उजाड़ने का प्रयास किया तो प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पुरजोर विरोध करेगा।
प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा व महामंत्री हरीश अरोरा ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 40 वर्षों से बस स्टैंड की परिधि के बाहर दर्ज़नो छोटे व्यवसायी अपने अपने परिवारों का गुजर बसर कर रहे है सभी दुकानदारों ने बिजली का कनेक्शन व बैंको से ऋण लेकर अपनी जीविका चला रहे हैं साथ ही नगर निगम के द्वारा तहबाजारी भी वर्षो से वसूली की जा रही है,मगर विगत शाम नगर निगम द्वारा तीन दिन के भीतर दुकानों को खाली करने का नोटिस मिला है जिससे यह प्रतीत होता हैं कि ज़िला प्रशासन छोटे व्यापारियों को कुचलने के प्रयास कर रहा है, मगर व्यापार मंडल किसी भी व्यवसायी को उजड़ने नही देगा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जाएगा।
जुनेजा ने यह भी कहा कि इस समय कोरोनाकाल चल रहा है लोगो के रोजगार के साधन खत्म हो गए है मगर जो लोग खुद का रोजगार कर रहे है उसे अब प्रशासन कुचलने का काम कर रहा है।जुनेजा ने साफ साफ कहा कि व्यापारियों को उजाड़ने वालो का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।