उत्तराखंड के लोक नर्तक मनोहर कर रहे प्रदेश का नाम रोशन 

रुद्रपुर। नृत्य कला की बदौलत प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं खटीमा ब्लॉक के रहने वाले मनोहर मेहरा। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए इनका एक डांस भी वायरल हुआ है। जिसमे मनोहर एक पुराने गाने की धुन पर बेहतरीन नृत्य करते दिख रहे है।
पड़ोसी राज्य यूपी में राम मंदिर निर्माण के अवसर पर उत्तराखंड की ओर से लोक कलाकारों का प्रतिनिधित्व कर नृत्य के माध्यम से मनोहर ने शानदार कला प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन किया था। छब्बीस दिसंबर को रुद्रपुर में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी मनोहर ने सुंदर नृत्य पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक परिधानों में सजे मनोहर की प्रस्तुति को लोगों ने खूब सराहा।
मनोहर का कहना है कि वह मुख्य रूप से पर्वतीय, थारू लोक नृत्य, छोलिया, ओर पंजाबी नृत्य सहित लगभग सभी क्षेत्रीय नृत्य कलाओं में महारत रखते हैं। बरेली, नेपाल, लखनऊ, बनारस, देहरादून आदि जगहों में होने वाले अनेक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में अपनी कला के जरिए प्रदेश की संस्कृति को प्रचार कर चुके है।
बचपन से ही लोक संगीत की ओर रहा रुझान
स्वास्थ्य सेवा से जुड़े एक एनजीओ में काम कर रहे मनोहर का कहना है कि वह 25 वर्ष से लोक कला की सेवा कर रहे है। शुरुआती दिनों में एक क्षेत्रीय थिएटर के जरिए उन्होंने अपनी कला का मंचन प्रारंभ किया। लोगों की सराहना मिलती गई और अब उन्हें प्रदेश के बाहर भी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बुलाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *