मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद आशाओ ने खत्म किया धरना

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। विगत 1 महीने से विभिन्न मांगों को लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ती आखिर मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद 20 के लिए धरनास्थल से उठ गई हैं। इस दौरान सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, उत्तरांचल महिला पंजाबी महासभा की प्रदेश अध्यक्ष व वॉटर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा शिल्पी अरोड़ा द्वारा आशा कार्यकर्तियो से मुलाकात की गई। वहीं आशा कार्यकर्तियो द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा खटीमा स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया जिसके उपरांत मुख्यमंत्री द्वारा आशा कार्यकर्तियो को आश्वासन दिया गया कि 20 दिनों के अन्दर उनकी मांगो को लेकर कोई समाधान निकाला जाएगा, मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद फिलहाल आशा कार्यकर्ती धरना स्थल से उठ गई हैं लेकिन अगर 20 दिनों में उनकी मांगों पर विचार नही किया गया तो वह पुनः धरने पर बैठने को बाध्य होंगी। वहीं शिल्पी अरोड़ा द्वारा कहा गया कि वह तन मन धन से आशा कार्यकर्तियो के साथ हैं, उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को अब और विलंब न करते हुए जल्द से जल्द आशा कार्यकर्तियो की मांगों को पूरा करना चाहिए। इस दौरान माया देवी, प्रेमलता कश्यप, लक्ष्मी देवी, लक्ष्मी रावत, नीलम रानी, मीनाक्षी अरोड़ा, कृष्णावती, राधारानी, आशा देवी, परमजीत कौर, पूजा रानी, दिव्या रानी, बंदना, फातिमा, तारा भट्ट, मंजू नेगी, शकुंतला, दुर्गावती, किरण, सपना, माया, तीर्थ मणि, मीनाक्षी, रानी, गोरी, शकुंतला, दुर्गावती, सुमन, अमन कौर, दिव्या भारती, सरस्वती आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *