एनएचएआई की दी मियाद खत्म, नैनीताल हाईवे से नहीं हटा अतिक्रमण   

रुद्रपुर।  हाईवे चौड़ीकरण की जद में आ रहे सैकड़ों दुकानदारों ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा दी गयी समय सीमा बीतने पर भी रविवार अपने प्रतिष्ठान नहीं हटाये। इस अभियान की सीमा में आ रहे लघु व्यवसायी स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल व व्यापार मंडल के भरोसे बैठे हैं कि वह बीच का रास्ता निकालकर उन्हें उजड़ने से बचा लेंगे।
ज्ञात हो कि पिछले कई महीनो से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 87 रामपुर से काठगोदाम तक चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।  इसके अंतर्गत रूद्रपुर में भी नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण होना है, जिसकी जद में नैनीताल रोड पर इंदिरा चौक से डीडी चौक तक सैकड़ों फड़ और पक्की दुकानें आ रही है। शुक्रवार को एनएचएआई के परियोजना निदेशक ने नैनीताल हाईवे से अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया था।  नोटिस में दुकानदारों से 27 दिसम्बर तक स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। आदेश के अनुसार अन्यथा की स्थिति में 28 दिसम्बर को एनएचएआई और प्रशासन अभियान चलाकर अतिक्रमणों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करेगा।
नोटिस से सहमे लघु व्यवसायियों ने विधायक ठुकराल व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा से सहायता मांगी थी। इन जन प्रतिनिधियों का कहना था कि विस्थापित किये जाने से पूर्व जिलाधिकारी से इन सभी व्यापारियों को अन्यत्र बसाने की मांग की जाएगी। जुनेजा ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारियों से हुई वार्ता में वह मोहलत देने को तैयार हो गए हैं। इसके बावजूद सोमवार को विधायक ठुकराल के नेतृत्व में एनएचएआई के कार्यालय पर ज्ञापन दिया जायेगा व जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से मुलाकात कर इन दुकानदारों के लिए अलग से वेंडिंग जोन स्थापित करने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व किसी भी व्यापारी अथवा फडवाले को उजड़ने नहीं दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *