रूद्रपुर। दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने जांच तेजी से शुरू कर दी है। जांच को दायरा बढाने के लिए शनिवार को जिले के एसएसपी ने मातहतो को निर्देश भी दिये थे। एसआईटी ने अपनी जांच को बढ़ाते हुए कुछ अन्य महाविद्यालयों को भी जांच में शामिल किया है।
बता दे कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी को बाहरी राज्यों के 303 कॉलेजों की जांच की थी। जिसके तहत काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, सितारगंज और खटीमा में 60 से अधिक मुकदमें दर्ज किये है।
वही दूसरे चरण की जांच में एसआइटी को ऊधमसिंह नगर के 215 शैक्षिक संस्थानों की जांच करनी थी। जिसके तहत पहले एसआईटी को सात कॉलेज दिये गये थे। इन कॉलेजों की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। अब एसआईटी को 14 और नए कालेजों जांच के लिए दिये है।
यह लिस्ट मिलने के बाद एसआइटी ने वहां जाकर छात्रवृत्ति का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के संबंध में जानकारी लेनी शुरू कर दी है। साथ ही संबंधित पत्रावलियों को खंगालना भी शुरू कर दिया है। एसआईटी द्वारा जांच का अपना दायरा बढ़ाने से कुछ और बड़े नाम भी घोटाले में आ सकते है।