राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर युवा केंद्र में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

रुद्रपुर। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर युवा केंद्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले से आए प्रसिद्व लोक कलाकारों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तत किये। युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की संगीतमय वंदना के साथ किया गया।

इसके बाद सितारगंज विकास खंड की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में लावो ना भउजी हमरी फुलकी डलईया गीत की लोक धुन पर नृत्य पेश किया। इसके बाद कुमाउंनी कलाकारों ने बग्वाल नृत्य व गायन के जरिए पर्वतीय सांस्कृतिक की परंपरा की अनोखी छटा बिखेरी। कार्यक्रम में थारु संस्कृति की भी शानदार प्रस्तुति देखने को मिली।

महोत्सव में खटीमा, सितारगंज, रुद्रपुर ब्लाॅक से आये दजर्नो कलाकारेां ने  प्रतिभा का लोहा मनवाया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाज कल्याण अधिकारी नवीन भारती और युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। मुख्य अतिथि भारती ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में प्रदेश की संस्कृति देखने को मिलती है। साथ ही विकास के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य भी होता है। अपनी संस्कृति के बल पर ही आज हम सब इस मुकाम है। जिसे संजोए रखने के लिए हम सब को मिलजुल कर प्रयास करने होगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने लोक गीत, पारंपरिक नृत्य, संगीत आदि प्रस्तुत किये। अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस मौके पर वजाहत खान, एचएस भंडारी, शाहिद हुसैन, हिमांशु कुमार, इमरान खान, अश्विनी कुमार, राजेन्द्र लाल, शैलेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो 26आरडीपी05 – युवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में लोक प्रस्तुति देते प्रतिभागी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *