भोपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। लॉकडाउन में जहां महंगा स्मार्ट फोन न होने के कारण गरीब बच्चे शिक्षा से मरहूम है तो उनके बीच शिक्षा की अलख जगाने के लिए सर्वोदय शिक्षा संस्थान आशा की एक किरण के रूप में सामने आई है। शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष रेनू जुनेजा के नेतृत्व में भूरा रानी की बंगाली बस्ती में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। इस दौरान बच्चों की एक रैली निकाल शिक्षा के प्रति उत्साहित किया गया।
कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में गरीब बच्चों के लिए शिक्षा एक सपना बन गई है। ऐसे में उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का जिम्मा समाजसेवी रेनू जुनेजा ने उठाया है। 40 बच्चों के साथ भूरारानी में जागरूकता रैली निकाल कर ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया। रैली भूरा रानी की बंगाली बस्ती में निकाली गई। सर्वोदय शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष रेनू जुनेजा ने कहा शिक्षा सबका मौलिक अधिकार है, इसके लिए सामाजिक संगठनों को आगे आना होगा। जब तक शिक्षा हर व्यक्ति तक न पहुंचे भारत की तरक्की की कल्पना बेमानी होगी। इस दौरान भारती शर्मा, नंदनी जुनेजा, अंजना भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रही है।