सीलिंग की भूमि पर माफिया कर रहे अवैध प्लाटिंग

भोंपूराम ख़बरी, रुद्रपुर।  शहर के रामपुर रोड स्थित ग्राम फाजलपुर महरौला में इन दिनों कुछ भू-माफिया करोड़ों रुपए की सीलिंग भूमि पर कब्जा कर धड़ल्ले से सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण के कार्य को दिन-रात अंजाम दे रहे हैं।दरअसल फाजलपुर महरौला में सीलिंग एक्ट के तहत अतरिक्त निकली करोड़ों रुपए की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा कर कुछ भू-माफिया प्रशासन की नाक के नीचे लगातार अवैध तरीके से दुकान, मकान और गोदाम बनाने का कार्य कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार सीलिंग की भूमि पर प्रशासन का कब्जा होना चाहिए।
बता दें कि राजस्व विभाग ने अभी तक शहरर के ग्राम फाजलपुर महरौला में सीलिंग एक्ट के तहत निकली अतिरिक्त भूमि को अपने कब्जे में नहीं लिया। जिस कारण खाली पड़ी करोड़ों रुपए की दर्जनों एकड़ सीलिंग की भूमि पर लगातार धीरे-धीरे कब्जा हो रहा है।उधर जाने-अंजाने कुछ खरीददार भी सस्ते के लालच में सीलिंग भूमि पर कट रही अवैध काॅलोनियों में प्लाट ले रहे हैं। लेकिन सीलिंग की भूमि खरीदने वाले लोगों को अंदाजा नहीं है कि सीलिंग भूमि की न तो रजिस्ट्री हो सकती है और न ही इस भूमि को राजस्व विभाग में दाखिल खारिज किया जा सकता है।
यानी साफ है कि अगर कोई व्यक्ति सीलिंग की भूमि पर कट रही अवैध कॉलोनियों में प्लाट लेता है तो उस खरीददार को खरीदे गए प्लाट का मालिकाना हक कभी नहीं मिलेगा। यही नहीं प्रशासन कभी भी सरकारी भूमि पर बने हुए भवन, दुकान अथवा मकान को ध्वस्त भी कर सकता है। बावजूद इसके मौके पर धड़ल्ले से सीलिंग भूमि कौड़ियों के भाव बिक रही है और भूमाफिया दिन-रात सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण का कार्य कर रहे है। उधर सूत्रों के अनुसार एक कांग्रेसी पार्षद की सरपरस्ती में ही प्रशासन की नाक के नीचे फाजलपुर महरौला में सीलिंग की भूमि को खुर्द-बुर्द कर भू-माफिया खुलेआम अवैध निर्माण के कार्यों को बदस्तूर अंजाम दे रहे हैं। वहीं एसडीएम विशाल मिश्रा का स्थानांतरण नगर निगम में हो जाने और नए एसडीएम के कार्यभार न संभालने के कारण इस मामले में प्रशासनिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *