भोंपूराम ख़बरी, रुद्रपुर। विधायक राकुमार ठुकराल ने गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में बिगवाड़ा स्थित प्रबल एन्क्लेव कालोनी एवं रम्पुरा वार्ड नंबर 22 में गणेश पूजा महोत्सव का विधिवत फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने विधिवत पूजा अर्चना कर भगवान गणेश से सभी की सुख समृद्धि के लिए कामना की।
इस अवसर पर विधायक ठुकराल ने कहा कि धार्मिक पर्व हमें संस्कृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करते हैं। धार्मिक कार्यक्रमों से मन में नई ऊर्जा का संचार होता है। ठुकराल ने कहा कि गणेश जी रिद्धि सिद्धि के दाता है और हिंदू धर्म में प्रथम पूजनीय भी है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तर्ज पर अब तराई में भी गणेश पूजन बड़े धूमधाम से होने लगा है। इस बार कोरोना के चलते बड़े आयोजन न होकर छोटे आयोजन किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष भवानी शंकर, संदीप, सतीश वर्मा, रघुनंदन जोशी, हितेन्द्र यादव, संदीप यादव, विकास, दीपक भट्ट, प्रदीप पुरोहित, जगत रावत, दीप चन्द्र जोशी, विकास चैहान आदि मौजूद थे। जबकि रम्पुरा में आयोजित कार्यक्रम में काजोल लता विश्वास, सुमित्रा विश्वास, जशोदा विश्वास, गुरु विश्वास, गुलाबी मण्डल, पार्वती राय, कौशल्या बाला, लक्खी बाला, मुन्नी देवी राय, यशोदा विश्वास, मीरा विश्वास, शांति बाला, रूकमाला, कल्पो मण्डल, नीला सरकार, नीला मण्डल, आरती मण्डल, ऊषा मण्डल आदि मौजूद थे।