रुद्रपुर। हाल ही में विदेश से आए लोगांे की कोविड -19 जांच के लिए सेंपल लिए गए हैं। जिले के अलग-अलग तहसीलों से कुल 25 लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच की गई। इसके फलस्वरुप 25 लोगों की तत्काल जांच के निर्देश दिए गए है। बता दे कि विदेश से आए सभी संक्रमण संदिग्धों की आरटीपीसीआर के तहत सेंपल लिए जा रहे है। अपर मुख्यचिकित्साधिकारी डाॅ हरेंद्र मलिक ने बताया कि सभी संदिग्ध लोगों की जांच देश की सीमा में प्रवेश करने के साथ ही हो चुकी है। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच में सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव है और उन्हें 14 दिनों तक कोरेंटाइन रहने के लिए कहा गया है। इसके बावजूद भी सुरक्षा कारणों से दोबारा जांच करने के लिए विभागीय स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया गया है। सभी संदिग्धों के घर- घर जा कर सेंपल लेने के लिए कहा गया है। बताया कि रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी इन्हें गाइड लाइन के मुताबिक 14 दिनों तक कोरेंटाइन रहना होगा।