रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर देहरादून में शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में विधायक ठुकराल ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न मलिन बस्तियों के नियमितीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किये गये हैं।
वर्तमान सरकार द्वारा अध्यादेश लाकर मलिन बस्तियों के नियमितीकरण किये जाने की बात की गयी है लेकिन अभी तक मलिन बस्तियों के नियमितीकरण की दिशा में सरकार ने कोई ठोस नीति नहीं बनाई है। यदि इन मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर यहां वर्षों से निवास कर रहे लोगों को मालिकाना हक प्रदान किया जाता है तो इससे एक ओर जहां निर्धन लोगों को अपना निजी घर मिलेगा वहीं दूसरी ओर सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी।
उन्होंने मंत्री कौशिक को बताया कि मुख्यमंत्री ने भी रूद्रपुर में अपनी सार्वजनिक तीन सभाओं में मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर नजूलभूमि पर वर्षों से बैठे लोगों को मालिकाना हक देने की घोषणा की जा चुकी है। विधायक ने जनहित में इस पर अविलम्ब कार्यवाही की मांग की।