रुद्रपुर। दिल्ली से सटे गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ बीते लगभग एक माह् से धरना दे रहे तराई किसान संगठन से जुड़े किसानों ने बुधवार को एक समय का अन्न त्याग कर विरोध जताया।
23 दिसंबर को पूर्व प्रधान मंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान दिवस के मौके पर संगठन के अध्यक्ष तेजेंदर सिंह विर्क ने अपने खून से मार्मिक अपील लिख कर जनता से आन्दोलन में सहभागिता को कहा।
विर्क ने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून लागू कर देश के अन्नदाता किसान के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष को अन्न उगाकर खिलाने वाले किसान को आज भूखा रहना पडा है।
उन्होंने कहा कि खून से लिखी अपील सामाजिक मीडिया के जरिये प्रसारित करने के साथ ही उन्होंने देशवासियों से आग्रह किया कि आन्दोलन को अपना आशीर्वाद देते हुए वह भी एक समय का अन्न त्यागें और किसान भाइयों का साहस बढ़ाये।