भोंपूराम ख़बरी,गाजीपुर बॉर्डर। लखीमपुर खीरी हत्याकांड के बाद भारत के किसान एक जुट होकर आंदोलन को वृहद रूप देने की तैयारी में है, साथ ही किसान मोर्चा के प्रवक्ता ने जगतार सिंह बाजवा ने गुनहगारों के गिरफ्तारी की मांग भी की है। बाजवा ने आरोप लगाते हुए बताया कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने पहले एक समुदाय विशेष के किसानों को धमकी दी, फिर विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों को उकसाने की कोशिश की, फिर उनके बेटे और उसके गुंडे गुर्गों ने प्रदर्शन से वापस जा रहे किसानों को पीछे से गाड़ी चलाकर रौंद दिया जिसमें 4 किसानों और एक पत्रकार की मौत हुई।