भोंपूराम खबरी,किच्छा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ऊधम सिंह नगर के किच्छा विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने सेक्टर प्रभारी जनार्दन सिंह के नेतृत्व मे पार्टी कार्यालय से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के आवास की तरफ कूच किया ,जहां भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के आवास से लगभग सौ मीटर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया था।प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश मे एक भी ऐसा अस्पताल बना नही पाई, जहां पर प्रदेशवासियों को अच्छा ईलाज मिल सकें।उन्होंने कहा कि आज हम भाजपा विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर पहुचकर इसलिए प्रदर्शन कर रहे है क्योंकि भाजपा विधायक राजेश शुक्ला पांच से सत्ताधारी पार्टी के विधायक है इसके बाबजूद कोई ऐसे पांच काम बताएं जो उन्होंने किच्छा के विकास के लिए किए है।