दिवाली पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस, पुलिस चला रही सघन चेकिंग अभियान

भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर।  दिवाली का पर्व नजदीक है। दो नवंबर को धनतेरस और चार नवंबर को दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। साल के बड़े त्यौहार पर दूर शहरों में रह रहे लोग घरों को लौटने लगे हैं। जहां एक और नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर बाजारों में पुलिस तैनात कर दी गई है। वहीं कोतवाली पुलिस के साथ विभिन्न स्थानों पर डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग अभियान चलाया।

दिवाली पर महानगर की सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया गया है। सभी बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित होटल व सार्वजनिक स्थानों पर भी सुरक्षा को लेकर विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। जिसके चलते पुलिस कर्मियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। सादा वर्दी में भी पुलिस बल तैनात रहेगा, जो बाजार में आने वाले संदिग्धों पर भी नजर रखेगा। अधिकारी भी शाम से लेकर रात तक गश्त पर रहेंगे। महानगर के सभी बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखनी शुरू कर दी गई है। पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर एसएसपी ने रोक लगा दी है। पुलिस लाइन से भी फोर्स बाजारों में लगाना शुरू कर दिया गया है। वहीं, महिला पुलिसकर्मियों को भी सादा वर्दी में लगाया गया है, जो सुबह से लेकर शाम तक बाजारों में नजर रख रही हैैं।

इधर, शहर के बाजार में खरीदारी करने वालों की भीड़ बढ़ते ही अव्यवस्था फैलना शुरू हो गई है। जिसे व्यवस्थित करने के लिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था का भी प्लान तैयार किया है। बड़े व लोडिंग वाहनों की बाजार में पूरी तरह से नो एंट्री रहेगी। अधिकारियों ने भी स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार कोतवाली व बाजार क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे हैं। एसएसपी डीएस कुंवर ने बताया कि बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखी जा रही है ताकि आने वाले लोगों को परेशानी न हो।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *