भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। संजय नगर महतोष व शिवपुर में विधायक राजकुमार ठुकराल और भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने काली पूजा का विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने मां काली से क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
विधायक ठुकराल ने कहा धार्मिक आयोजन हमें अपनी संस्कृति और परम्परा से जोड़ने के साथ साथ समाज में आपसी सदभाव और भाईचारे का माहौल भी बनाते हैं। उन्होने कहा कि तराई में त्यौहारों को मिल जुलकर मनाने की पम्परा रही है। बंगाली समाज में काली पूजा का विशेष महत्व है। हर वर्ष काली पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। पिछले दो साल कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते हम त्यौहारों को उत्साह के साथ नहीं मना पाये। इस बार त्योहारों को उमंग और उल्लास के साथ मनाने का अवसर मिला है। लेकिन अभी कोरोना को लेकर सावधानी जरूरी है।इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कीर्तनिया, उपाध्यक्ष नेपाल विश्वास, सचिव बिट्टू ओझा, उपसचिव सुखदेव बैरागी, कोषाध्यक्ष सूरज हाल्दार, मेला अध्यक्ष मिट्टू मंडल, संरक्षक विल्पव विश्वास आदि तमाम लोग मौजूद थे।