भोंपूराम खबरी, रुद्रपुर। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने 66- रुद्रपुर विधानसभा से अपनी दावेदारी ठोक दी है। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री व नैनीताल लोकसभा के पर्यवेक्षक राजेन्द्र यादव के समक्ष चीमा ने अपनी दावेदारी पेश की है।
ज्ञात हो कि चीमा पूर्व में वर्ष 1999-2000 में छात्र संघ के सचिव व वर्ष 2002-2003 में छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे हैं। इसके साथ ही चीमा ने एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष व युथ कांग्रेस के जिला महासचिव पद पर रहकर भी संगठन को आगे बढ़ाने का काम किया है। चीमा वर्ष 2009 से 2014 तक बीडीसी मेम्बर भी रहे हैं। जिसके बाद चीमा 2014 से 2019 तक जिला पंचायत उपाध्यक्ष सदस्य भी रहे हैं। वहीं 2019 में पुनः जिला पंचायत सदस्य भी रहे। मौजूदा समय में चीमा राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला कोर्डिनेटर हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में 66-रुद्रपुर विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं।
चीमा छात्र राजनीति के समय से ही काफी सक्रिय रहे हैं और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। वहीं शहर में समाजसेवा को लेकर चीमा सक्रिय रहते हैं और सदैव ही जनहित से जुड़े मुद्दों पर लड़ते नजर आते हैं।