भोंपूराम ख़बरी,रुद्रपुर। आल इंडिया केंद्रीय श्री गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तरविंदर सिंह मारवाह ने उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कई संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाकर क्षेत्र की समस्याओं के ऊपर चर्चा की और आगे की रणनीति बनाई कि किस तरह से जो जिले में आपदा आई है। उस आपदा से निबटने के लिए लोगों को किस तरह से सहायता सहयोग किया जाए तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा मौजूदा सरकार ने जोक्षतत्काल राशि घोषित की है उससे आपदा में आए लोगों का सहयोग नहीं हो पाएगा। यह खाली घोषणा है आपदा में आए लोगों को तत्काल सहयोग मिलना चाहिए जो किसान भाइयों का नुकसान हुआ है । उनको मुआवजा मिलना चाहिए लेकिन मौजूदा सरकार की तरफ से ना ही किसानों को कोई मुआवजा मिला है और ना ही अच्छे ढंग से किसानों के हुए नुकसान का मुआयना कराया गया है । उन्होने कहा कि हम सख्त से सख्त कठोर कदम उठा कर तत्काल सहयोग करेंगे और क्षेत्र के सभी आपदा में आए लोगों और किसानों को सहयोग कराएंगे में सभी गुरुद्वारा कमेटी सिंह सभाओं से अपील करता हूं हम सब मिलकर किसानों और आपदा में आए लोगों का सहयोग करेंगे ,और सरकार की तरफ से आपदा में आए लोगों को किसानों को अनदेखी करने के लिए भी हम जागरूक करेंगे और आने वाले समय में हम कांग्रेस को मजबूती देने के लिए मजबूत कदम उठाएंगे जिससे प्रदेश में और प्रदेश की जनता खुशहाल हो सके । इसी में उनके साथ केपी गंगवार देवेंद्र सिंह विर्क अनिल जोशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।