पंतनगर। खाद्य सुरक्षा, जल सुरक्षा, ऊर्जा, और शिक्षा जैसे सामाजिक मुद्दो को सुलझाने के प्रयास के लिए एक अंर्तराष्ट्रीय आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को नाम हल्ट प्राइज था। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं के विचारों को सबके सामने लाने के लिए प्रेरित करना है। जिससे भविष्य में इन चुनौतियों के समाधान के लिए बढ़ावा मिल सके।
हल्ट प्राइज प्रतियोगिता में विजेता के रूप में शगुन ग्रेवाल, मोहित भट्ट और जयश्री पांडे की टीम उभरी। दूसरे स्थान पर प्रभात कुमार सिंह, ऐशना श्रीवास्तव, पलक चतुर्वेदी और परितोष कुमार की टीम रही। तीसरे स्थान पर प्राची नागरकोटी, प्रेरणा पांडे, रितिका महर और संस्कारी जोशी की टीम रही।