अखंड भारत बनने तक संघर्ष जारी -डॉ महाजन

भोंपूराम खबरी,गदरपुर अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल एवं महिला परिषद की एक विशाल बैठक आयोजित की गई जिसमें लोगों को अखंड भारत का सपना पूरा होने तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प दिलाया गया।

अखंड भारत संकल्प दिवस को लेकर ग्राम चकरपुर स्थित शिव मंदिर में राष्ट्रीय बजरंग दल एवं महिला परिषद के कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव कुमार महाजन की अध्यक्षता में आहूत की गई बैठक का शुभारंभ तीन बार ओम के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ आरके महाजन ने कहा कि अखंड भारत के समय भारत को सोने की चिड़िया कहकर पुकारा जाता था इसके अलावा भारत को विश्व गुरु भी कहा जाता था उन्होंने कहा कि भारत जब तक अखंड रहा जब तक भारत में सनातनी हिंदू रहते थे। डॉ महाजन ने कहा कि भारत को अखंड रखने में सम्राट चंद्रगुप्त सम्राट अशोक सम्राट चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के अलावा सम्राट हर्षवर्धन का सबसे अधिक योगदान रहा उन्होंने बताया कि भारत में पहली बार मुगल आक्रमण अरब के मोहम्मद बिन कासिम के द्वारा किया गया था और मोहम्मद गजनी ने 1025 सोमनाथ मंदिर को तोड़ा था। डॉ महाजन ने बताया कि सन 1000 तक भारत अखंड रहा परंतु मुगल शासक और हिंदू राजाओं के आपसी संघर्ष के कारण भारत का खंडन होना शुरू हो गया। जिसके कारण भारत का क्षेत्रफल 90 लाख वर्ग किलोमीटर से घटकर सन 1947 में मात्र 32.50 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया इसलिए भारत को अखंड बनाने के लिए हिंदू समाज के लोगों को संगठित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जब जर्मनी और वियतनाम खंडित होने के बावजूद एक हो सकते हैं तो भारत पुनः अखंड क्यों नहीं बन सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन लाल सैनी व संचालन अमित ढींगरा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हरचरण सिंह चन्ना, गोपाल कश्यप, राजकुमार, दिनेश सैनी, बहादुर कश्यप, उमेश सिंह, अजय सैनी, गुरदीप सिंह, के अलावा महिला परिषद से विजया पांडे, मनीषा वर्मा, ललिता देवी, मूर्ति देवी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *