अग्रसेन जयंती उत्सव: रक्तदान शिविर का सफल का हुआ आयोजन

भोंपूराम खबरी,रूद्रपुर। अग्रवाल युवा संगठन, रुद्रपुर द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती उत्सव के आज चौथे दिन रुद्रपुर के मेडीसिटी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर का शुभारम्भ वरिष्ठ अग्रबंधु, समाजसेवी सीए कैलाश चंद्र गर्ग , श्रीमती पूजा गर्ग, मेडिसिटी की डॉ राशिका चंद द्वारा सामूहिक रूप से महाराजा अग्रसेन और कुल देवी महालक्ष्मी के चित्रों के सम्मुख दीप प्रवज्जलन एवं पुष्पार्जन कर किया गया।

शिविर में 3 महिला रक्तदाताओं सहित कुल 25 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। शिविर में गदरपुर के व्यापार मंडल महामंत्री तथा समाजसेवी संदीप चावला जी ने भी रक्तदान किया और युवा संगठन की भूरी भूरी प्रशंसा की।

शिविर संयोजक हिमांशु जिंदल और सौरभ अग्रवाल ने बताया की अग्रसेन जयंती उत्सव के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे है, जिसके निमित्त आज रक्तदान शिविर लगाया है। वर्तमान मे डेंगू और अन्य बीमारी होने का लगातार भय बना रहता है और इन दिनों ब्लड बैंक मे रक्त की आवश्यकता रहती है। इसे देखते हुए अग्रवाल युवा संगठन द्वारा इस रक्तदान शिविर के आयोजन का निर्णय किया गया उन्होंने रक्तदाताओं, मेडिसिटी के ब्लड बैंक प्रबंधन एवं कर्मचारियों तथा संगठन के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा की। रक्तदान को महादान बताते हुए उन्होंने समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाने पर भी बल दिया। सभी रक्तदाताओं को संगठन तथा ब्लड बैंक द्वारा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के अधीक्षक डॉ राशिका चन्द, शारिक मलिक, फैज़, जयनाद, उस्मान, हितेश ललवानी, अमित तथा अग्रवाल सभा के महामंत्री कुशल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र बंसल, नितेश गुप्ता, अग्रवाल युवा संगठन के अध्यक्ष अमित जिंदल, महामंत्री विनय बंसल, कोषाध्यक्ष सीए सूरज अग्रवाल, राधा मित्तल, मेघा अग्रवाल, सुरभि अग्रवाल, विकास जिंदल, अमन मित्तल, अमन अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, पुनीत मित्तल, अमित बंसल, अंकित गोयल, दीपक मित्तल, मनीष जैन, अभिषेक गर्ग, समर्थ सिंघल, मनीष बंसल , आयुष अग्रवाल, ध्रुव सिंघल, आयुष गर्ग, समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *