भोंपूराम खबरी। मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल की वर्ली यूनिट ने गुजरात के भरूच जिले में एक ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने भरूच के अंकलेश्वर इलाके से लगभग 513 किलोग्राम एमडी ड्रग्स (MD Drugs) बरामद किया है। जब्त की गई ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,026 करोड़ रुपये है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। इनमें से 5 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और दो आरोपी एंटी नार्कोटिक्स सेल की कस्टडी में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार एमडी मतलब एक्सटैसी को कोकीन के बाद सबसे महंगा नशा बताया जाता है जो खासतौर से बॉलीवुड की पार्टियों में नशे के रूप में उपयोग किया जाता है। पुलिस को लगता है कि ये एक बड़ा अंतरराज्यीय गिरोह जो कई राज्यों में फैला हुआ है। ये गिरोह खासतौर पर युवाओं को निशाना बनाता है। बता दें कि, ये ड्रग्स हाई प्रोफाइल सर्कल में सप्लाई की जाती है।