भोंपूराम खबरी। बाल विकास परियोजना धारी में आज़ादी के अमृत महोत्सव” के तहत तिरंगा (हमारे देश का मान) के आयोजन तिरंगा रैली निकाली गयी। जिसमें प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती बबली हुसैन, सुशीला आर्या सीमा, शोभा चम्पा आदि उपस्थित रहे। साथ ही रैली में मुख्य सहयोग सामाजिक कार्यकर्ता भी नानू दा ” का विशेष योगदान रहा। जिन्होने स्कूली बच्चो आम जन मानस के साथ तिरंगा रैली को सफल बनाया |