भोंपूराम खबरी,गदरपुर। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की तस्करी करने के आरोप में एक पिता-पुत्र सहित चार लोगो को 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम सरदार नगर आरा मशीन के पास से एक पिता-पुत्र सतपाल कश्यप पुत्र चुन्नी लाल एवं जीवन कश्यप पुत्र सतपाल कश्यप नि0 वार्ड नं0 03 को 20 लीटर कच्ची शराब एवं भैसिया रोड के पास से सुनील पुत्र पूरन सिहं नि0 शिशु मन्दिर रोड को 30 लीटर शराब तथा चकरपुर गाँव में लिप्टिस के बाग के पास से अभियुक्त हरि सिहं पुत्र छोटे लाल नि0 मजराशीला को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में का.संजीव कुमार,ललिता प्रसाद,गोरखनाथ,कैलाश मनराल,दिलीप फर्त्याल एवं रविन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।