आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीद उधम सिंह कंबोज को किया गया याद

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। आजादी के अमृत महोत्सव और 76वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कंबोज धर्मशाला में शहीद ऊधमसिंह कंबोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाया गया।

15 अगस्त के मौके पर आजादनगर वार्ड नं.10 व वार्ड नं.5 स्थित नवयुग विद्या मंदिर स्कूल, अर्जुन सीड्स एवं ग्राम सरदारनगर में नैना ट्यूशन क्लासेस में सभासद लीना संजीव झाम द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सम्मान से झंडा फहराया गया तदोपरांत राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सभासद झाम ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है इसकी शान को बरकरार रखने के लिए हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं। इस मौके पर प्रबंधक हरबंस हुड़िया, प्रधानाचार्य रमेश रानी, अंजु सती, नैना खेड़ा, उत्तरांचल पंजाबी महासभा महामंत्री संजीव झाम, हरीश भट्ट, अभिमन्यु बाजपई, अंकित खेड़ा, रमन छाबड़ा, पुष्पा भट्ट, महनाज, सोनिया, गुलिस्ता, फूलजहां, काजल, यासमीन, कमल, संध्या, नर्गिस, मनीषा आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *