भोंपूराम खबरी,देहरादून। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे का पुणे मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल,अल्मोड़ा,चंपावत ,उधमसिंह नगर एवं पौड़ी गढ़वाल जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 12:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की भी संभावना है। उधर भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 03 घंटो में जनपद चम्पावत में कहीं-कही भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गयी है। उक्त के मद्देनजर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने आपदा के दृष्टिगत सभी अधिकारियों एवम कर्मचारियों को अपने कार्य स्थल में अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए और साथ ही अपने मोबाइल ऑन रखने को कहा। उन्होंने सभी को निर्देश दिए हैं कि वह जिला आपदा परिचालन केन्द्र चंपावत से सम्पर्क में बने रहें।