इस विभाग की महिला अधिकारी सस्पेंड

भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में अभी बीते दिन ही क्लास वन ऑफिसर डीके धारीवाल को सस्पेंड किया था। जहां एक बार फिर धामी सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए वन विभाग की एक बड़ी महिला अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। शासन ने सहायक वन संरक्षक तनुजा परिहार को सस्पेंड कर दिया हैं। वन प्रभाग रुद्रपुर में तैनाती के दौरान अनियमितताएं के संबंध में तनुजा परिहार के दोषी पाए जाने पर ये कार्यवाही की गई है। तनुजा परिहार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए प्रभागीय वन अधिकारी देहरादून में अटैच किया गया हैं। एसीएफ तनुजा परिहार पर प्लांटेशन में गड़बड़ी समेत कई अनियमितताओं को लेकर आरोप लगे थे, जिसके बाद प्राथमिक जांच में तनुजा के खिलाफ दोष साबित हुआ और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्रमुख सचिव वन आरके सुधांशु ने बताया कि तनुजा परिहार के खिलाफ शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *