भोंपूराम खबरी। उत्तराखंड में पिछले दो दिन से भारी वर्षा की चेतावनी के बीच बुधवार को मौसम बदल गया। देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में तड़के बारिश हुई। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित राज्य के कई मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। उत्तरकाशी में कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं टिहरी में कई वाहन मलबे में दब गए हैं। देहरादून में भी सुबह गरज के साथ झमाझम बारिश हुई बुधवार को देहरादून में भी सुबह गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। मसूरी में भी गर्जना के साथ बारिश हुई। यहां तापमान 18 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। ऋषिकेश में हल्की बूंदाबांदी हुई। रुड़की में काले घने बादल छाए रहे, यहां बारिश की संभावना बनी हुई है। टिहरी में तेज बारिश हुई। डोबरा चांठी पुल के समीप मलबे में दबी कई गाड़ियां तेज बारिश के चलते टिहरी के डोबरा चांठी पुल के समीप रौलाकोट जाने वाली सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के ऊपर भारी मलबा आ गया है। यहां कई गाड़ियां मलबे में दब गई हैं। मलबा आने के कारण नई टिहरी- डोबरा रोड भी बंद हो गई। जिसे खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। उत्तरकाशी में ही मंगलवार की रात्रि को अचानक तेज वर्षा से नगर पंचायत नौगांव के समीप गदेरा उफान पर आ गया। जिससे सौली के निकट एक एक्टिवा, नगर पंचायत शौचालय सौली और पेयजल लाइन बेह गई तथा खेत मलबे से पट गए। यहां मलबे में एक पिकअप दबी हुई है। नौगांव चौराहे के निकट दुकानों के नजदीक दल-दल बन गया है । नगर पंचायत अध्यक्ष शशीमोहन सिंह राणा घटना स्थल पर मौजूद हैं।