भोंपूराम खबरी,रुद्रपुर। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षक आयोग के सदस्य एवं जिला प्रभारी दीपक गुलाटी ने विकास भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान क्षेत्र में बाल तस्करी, नशामुक्ति, बाल मित्र थाना, भिक्षावृत्ति जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान प्रभारी दीपक गुलाटी ने कहा कि क्षेत्र में बाल तस्करी, भिक्षावृत्ति व नशे के खिलाफ विस्तृत अभियान चलाकर कार्यवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने बाल मित्र थाना बनाने को लेकर भी बात की। वहां पर बाल अधिकार संरक्षक आयोग के सलाहकार राजेंद्र मलिक, राज्य बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद कपडवांन, सुमन राय, विशाल मिश्रा, जयभारत सिंह, मनोज कत्याल, सुनीता रतूड़ी समेत पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।