भोंपूराम खबरी,गदरपुर। सभासद के यहां कुछ दिन पूर्व हुई लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरातो की चोरी का महज 4 घंटे में खुलासा करने पर उद्योग व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के द्वारा गदरपुर पुलिस को सम्मानित करते हुए उनकी कार्यकुशलता की जमकर सराहना की गई।
15 अगस्त में ध्वजारोहण के पश्चात व्यापार मंडल एवं युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगराध्यक्ष दीपक बेहड़ की अगुवाई में गदरपुर पुलिस के उन जांबाज अफसरों को सलाम करते हुए सम्मानित किया जिन्होंने सभासद विनीता चौधरी के यहां हुई लाखों रुपए की लूट का महज 4 घंटों में खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। गदरपुर पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए व्यापार मंडल ने प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडे, एसआई गौरव जोशी, एसआई ओम प्रकाश,का इमरान अंसारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान घटना के खुलासे में पुलिस प्रशासन को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध करा कर सहयोग करने में भाजपा नेता डॉ सोनू विश्वास को भी सम्मानित किया गया।