एडीएम और चुघ ने वैक्सीनेशन मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

भोंपूराम खबरी, रूद्रपुर।

अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह व भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कलक्ट्रेट परिसर से दो कोविड-19 वैक्सीनेशन मोबाईल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने बताया कि डाबर इण्डिया लि0, डिस्ऐबल्ड स्पोर्ट्स सोसाईटी के सहयोग से एक-एक मोबाईल वैन का सहयोग दिया गया है। इस दौरान डिसेबल्ड स्पोर्ट्स सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने बताया कि माध्यम से दिनेशपुर क्षेत्र व फूलसुंगा क्षेत्र के छुटे हुये दिव्यांग, वृद्धजनो आदि लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगायी जायेगी ताकि कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगने से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के सभी नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराई है। ताकि हम सभी लोग स्वस्थ रहें। उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए आम जनमानस से अपील की है कि 18 वर्ष की आयु से ऊपर सभी लोग कोविड-19 की वैक्सीन अवश्य लगाएं यह पूरी तरह से सुरक्षित है और हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है। किसी भी प्रकार की भ्रांतियों पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि अपने आसपास सभी को वेक्सीन के लिए जागरूक करें और शासन व प्रशासन को सहयोग करें। उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन में वैक्सीनेटर लक्ष्मी राणा, विनिता काण्डपाल, डाटा आपरेटर अंकुर राणा, शिवाकान्त यादव द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।
इस अवसर पर एसीएमओ डा0 हरेन्द्र मलिक, एएनएम दीपा जोशी, डाबर इण्डिया लि0 के अविनाश यादव, बब्लू सागर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *