भोंपूराम खबरी,गदरपुर। एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा तिरंगे से सजी बाइकों से रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया।
चीनी मिल परिसर स्थित एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन के जवानों के द्वारा मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया बाइक रैली को कमांडेंट सुदेश कुमार दराल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली एनडीआरएफ केंपस से शुरू होकर रुद्रपुर होते हुए वापस कैंपस पर जाकर समाप्त हुई।
आपको बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने और आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए जाने को लेकर एनडीआरएफ के जवानों के द्वारा बाइकों पर सवार होकर तिरंगा रैली निकाली गई। जवानों ने आजादी के उन मतवालों को याद कर और आज़ादी की 75 वी वर्षगांठ को यादगार बनाते हुए लोगों से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया। रैली में द्वितीय कमांडेंट अनिल कुमार, डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र कुमार, डॉ राजू दास, डॉ शैलेश कुमार चौधरी, रवि शंकर बधानी, कनिष्क पांगती एवं प्रकाश चंद पांडे सहित काफी संख्या में जवान मौजूद थे।