भोंपूराम खबरी,गदरपुर। महगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 4 सितंबर को दिल्ली में प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाए जाने को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक बैठक आहूत की गई जिसमें दिल्ली कूच करने को लेकर चर्चा की गई बैठक के बाद भर्ती घोटाले को लेकर उत्तराखंड सरकार का पुतला भी दहन किया गया।
रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आहवान पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आगामी 4 सितम्बर को दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक विशाल बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष हिमांशु गाबा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में प्रस्तावित दिल्ली कूच और हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गहनता से चर्चा की गई। बैठक का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नासिर हुसैन द्वारा किया गया। बैठक के उपरांत युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और भर्ती घोटाले को लेकर मुख्य बाजार में उत्तराखंड की भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा, नगराध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी , प्रेमानंद महाजन, अनिल सिंह, त्रिनाथ विश्वास, सुमित्तर भुल्लर, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष विजय भुड्डी ,सुभाष बेहड़, डॉ श्याम सिंह, सोमल सिंह, सभासद बृजेश चौधरी, जकी उल्ला खान, इरफान अली, ममता हालदार, ब्लॉक महामंत्री शाकिर हुसैन, सत्यजीत सिंह गुलाटी, रामविलास शाह, डॉ श्याम सिंह इमरान अली , नारायण हालदार , देव सिंह ,किशन कांबोज, फरमान अली आदि सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।