भोंपराम खबरी,काशीपुर। नगर क्षेत्र में तेंदुआ (Leopard) लगातार दस्तक दे रहा है। पहले द्रोणासागर फिर मानपुर रोड, कौशांबी कालोनी के बाद अब कई दिनों से तेंदुआ कोर्ट रोड पर देखा गया है। नगर में तेंदुए की उपस्थित कई जगह देखने को मिल रही है। कोर्ट रोड निवासी प्रखर प्रिंटिंग प्रेस के मालिक अजीत गोयल ने बताया कि कल शाम को वे अपने घर की छत पर टहल रहे थेे तो उन्हें अपने घर के सामने झाड़ियों में तेंदुआ दिखाई दिया। जो थोड़ी देर में छलांग लगाकर वहां से भाग गया। इससे पहले तेंदुआ 16 तारीख को उनके पड़ोसी प्रदीप पैगिया के घर के पास दिखाई दिया था। आमजन से अपील है कि शाम के समय क्षेत्र के झाड़ियों वाले इलाकों में से देखभाल कर निकलें। बेमतलब ऐसी जगहों पर न रुकें। तेंदुआ दिखाई देने पर वन विभाग को सूचित करें।