भोंपूराम खबरी,उत्तराखंड। नदी से भैंस निकालने गए किशोर को मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया इस घटना के बाद वहां पर हड़कंप मच गया बताया जाता है कि भैंस नदी के किनारे चरते चरते गर्मी की वजह से नदी में चली गई जिससे उक्त किशोर नदी से भैस निकालने गया था तभी यह हादसा हुआ।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के खटीमा रेंज के देवहा नदी किनारे हुई इस घटना से वन विभाग और ग्रामीण नदी के किनारे पहुंचे लेकिन किशोर का पता नहीं चला बताया जाता है कि मगरमच्छ ने किशोर को पानी में खींच लिया और उसे निगल गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने मगरमच्छ को जाल में फंसाकर बाहर निकाला। घटना रविवार की है जहां देर शाम तक ग्रामीण किशोर को मगरमच्छ के पेट से बाहर निकालने की मांग पर अड़े रहे। वन विभाग के आला अधिकारी, पुलिस और एसडीएम ने मगरमच्छ की मेडिकल जांच कराने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया।