क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के हत्यारे तालिब और फैजान अरेस्ट

भोंपूराम खबरी,मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश की मुज़फ्फरनगर पुलिस के हाथ उस समय सफलता हाथ लग गयी जब मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम व नगर कोतवाली पुलिस ने सयुक्त रूप से चैकिंग अभियान चलाया हुआ था।तभी बाइक सवार दो बदमाश आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने लगे। वहीं पुलिस की घेराबन्दी में फंसे दोनों बदमाश पुलिस मुठभेड में गोली लगने से घायल हो गए। जिसमे दोनों बदमाशो की पहचान घुमन्तु गिरोह के सक्रिय सदस्यों के रूप में हुई और एक बदमाश 2 साल पूर्व पंजाब के पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों के यहाँ डकैती के बाद हुए हत्याकांड में वांछित चल रहा था। पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस व लूट की एक बाइक भी बरामद भी की है। घायल दोनों बदमाशों का लम्बा आपराधिक इतिहास है व पंजाब से बड़ी रकम के ईनामी भी बताए जा रहे है।दरअसल मुजफ्फरनगर के एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर मुखबिर की सूचना पर मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाए हुए थी। तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर फायर झोंक दिया। जहाँ पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही में फायरिंग का जवाब फायरिंग से दिया और आमने सामने की हुई मुठभेड़ में बाइक सवार दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जब पुलिस ने घायल बदमाशों से पूछताछ की तो दोनों बदमाशों की पहचान घुमंतू गिरोह के सक्रिय सदस्य तालिब उर्फ फैजान और काका उर्फ शहजान के रूप में हुई। पुलिस ने जब इन बदमाशों से और सख्ती से पूछताछ की तो इन बदमाशो ने उस घटना को कारित करना कबूल किया जिसकी पंजाब पुलिस दो सालों खाक छान रही थी। घायल बदमाश काका उर्फ शहजान से पता चला कि लगभग 2 साल पहले पंजाब के पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना की बुआ, फूफा और एक अन्य की हत्या व डकैती के मामले में भी काका उर्फ शहजान वांछित चल रहा है। इसके अलावा अंबाला में भी इन बदमाशों ने एक लूट के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा व कारतूस समेत लूट की एक बाइक बरामद की है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास के साथ साथ इनके द्वारा की गई और घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *