गणपति महाराज का हुआ भव्य स्वागत,शिव पार्वती मन्दिर में हुए बिराजमान 

भोंपूराम खबरी,गदरपुर। गणपति चतुर्थी के अवसर पर गणपति बप्पा मोरया के जोरदार जयकारो के साथ गणपति महाराज का भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद श्री गणेश जी की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया।

आवास विकास स्थित शिव पार्वती मंदिर में गणपति महाराज के आगमन (स्थापना) को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। जिसमे श्रद्धालुओं ने गुलरभोज रोड से ढ़ोल नगाड़ो के साथ जोरदार जयकारे ओर पुष्प वर्षा करते हुए गणपति महाराज का स्वागत किया। जिसके बाद गणपति महाराज को शिव पार्वती मन्दिर में स्थापित किया गया इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश भुड्डी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणपत‍ि महाराज धन विज्ञान ज्ञान और समृद्धि के भी देवता हैं किसी भी कार्य का शुभारंभ इनकी पूजा के साथ ही होता है क्‍योंकि यह विघ्नहर्ता के रूप में भी जाने जाते हैं जबकि भगवान श्री गणेश एकदंत, गजानन, सिद्धि विनायक, धम्रकेतू जैसे कई नामों से पुकारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि गणेश चतुर्थी पर श्री गणेश भगवान को घर लाकर उनकी विधिवत पूजा की जाती है और फिर विसर्जन किया जाता है। राकेश भुड्डी ने बताया कि शिव पार्वती मन्दिर में विराजमान गणपति महाराज का विसर्जन 6 सितम्बर को विधिवत रूप से किया जाएगा। इस दौरान राकेश भुड्डी, रमन छाबड़ा,मनोज गुम्बर, आकाश कोचर, हरीश रहलन, प्रेम सचदेवा, योगेश माटा, बन्टी छाबड़ा, छोटे लाल, रतन लाल, धीरज इशपूजानी, निर्मल नारंग, हिमांशी, भावना, गीता, राधा सचदेवा, शीतल छाबड़ा आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *